दो मां से आधा-आधा जन्मा था ये शैतान, खाटू श्याम के दादा ने किया था वध

दो माताओं से जन्मा

महाभारत के मुताबिक, इस शैतान का जन्म किसी एक मां से नहीं बल्कि दो माताओं से हुआ था.

क्रूर और अत्याचारी शासक

इस शैतान का नाम जरासंध था, जो एक क्रूर और अत्याचारी शासक था. जरासंध राजा बृहद्रनाथ का बेटा था, जिसकी पास बहुत बड़ी सेना थी.

भगवान शिव का भक्त

कहा जाता है जरासंध भगवान शिव का भक्त था. साथ ही जरासंध तांत्रिक गतिविधियों में लगा रहता था.

कहानी

कहते हैं कि जरासंध दो मां से आधा-आधा जन्मा था. जानिए इसकी कहानी.

संतान

कथाओं के अनुसार, राजा बृहद्रनाथ की दो रानियां थी लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी.

सेब की कहानी

वहीं, संतान प्राप्ति के लिए वह ऋषि चंद्रकौशिक के पास गए और उनकी सेवा में लग गए. इससे खुश होकर राजा को ऋषि ने एक सेब दिया और रानी को खिलाने को कहा.

सेब के दो टुकड़े

राजा बृहद्रनाथ अपनी दोनों रानियों से बहुत प्यार करते थे इसलिए उन्होंने सेब के दो टुकड़े किए और दोनों को खिलाया. इससे दोनों रानी गर्भवती हो गई.

जंगल में फेंक टुकड़े

इसके बाद प्रसव के बाद दोनों रानियों ने आधे-आधे बच्चे का जन्म दिया. इसे देख दोनों रानियां उसे जंगल में फेंक आईं.

जादू से जोड़े बच्चे के टुकड़े

वहीं, जंगल में एक जरा नाम की जादूगरनी की नजर उस बच्चे के टुकड़ों पर पड़ी. उसने अपने जादू से बच्चे को दोनों हिस्सों को जोड़ दिया.

28 दिनों तक युद्ध

जब राजा को इस बात का पता चला तो उसने अपने बच्चे का नाम जादूगरनी के नाम पर 'जरासंध' रखा. ये वहीं जरासंध था, जिसने खाटू श्याम के दादा भीम से युद्ध किया था. दोनों के बीच 28 दिनों तक युद्ध हुआ और आखिर में भीम ने जरासंध का वध किया.

जरासंध के दो टुकड़ें

कहा जाता है कि दोनों के बीच भयंकर युद्ध हुआ था, जिसमें भीम ने जरासंध के दो टुकड़ें किए और अलग-अलग जगह पर फेंक दिए

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story