इस स्त्री के आगे महाशक्तिशाली भीम ने भी टेक दिए थे घुटने

Sneha Aggarwal
May 22, 2024

महाबलशाली

पांडव पुत्र भीम महाबलशाली थे, जिनमें 10 हजार हाथियों की शक्ति थी.

शक्तिशाली भीम

भीम ने महाभारत के जरासंध और कीचक जैसे योद्धाओं को मिनटों में मार गिराया था लेकिन कहां आपको पता है इतना शक्तिशाली भीम एक महिला से हार गया था.

ब्राह्मण

महाभारत के अनुसार, कौरवों से जुएं में सबकुछ हारने के बाद पांडवों को जंगल जाना पड़ा था, जहां वह एक जगह पर ब्राह्मण के भेष में रहे.

लोगों ने रखी शर्त

वहीं, वहां रहने वाले लोगों ने उन्हें पहचान लिया और वहां से जाने के लिए कह दिया लेकिन जब पांडवो ने उनसे विनती की तो लोगों ने उनके सामने एक शर्त रख दी.

बलि

लोगों ने कहा कि पांडवों को एक ऐसे शख्स की बलि देनी होगी, जिसे किसी महिला ने बेच दिया हो.

तलाश

यह सुन भीम ने शर्त मान ली और ऐसे शख्स की तलाश में निकल पड़े, जिसे किसी महिला ने बेच दिया हो.

वेश्यालय

महीनों बाद भी भीम को ऐसा कोई शख्स नहीं मिला. आखिर में भीम को किसी ने वेश्यालय के बारे में बताया, जहां भीम चले गए.

खाली हाथ आ गए वापस

वहीं, भीम के कहने पर वह वेश्या एक इंसान को बेचने के लिए तैयार हो गई लेकिन महिला ने भीम से पूछा कि पांडव क्यों जुएं में सब कुछ हारने के बाद अपनी पत्नी का अपमान चुपचाप देखते रहे. इस सवाल को सुन भीम सोचने को मजबूर हो गए, कुछ बोल ना पाए और खाली हाथ वापस आ गए.

मानसिक

भीम ने सारी बाद पांडवों को बताई, जिस पर उन्होंने अपने फायदे के लिए किसी और की बलि देने की शर्त छोड़ दी. इस तरह भीम एक महिला से मानसिक तौर पर हार गए थे.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story