कैसे हुई थी भगवान श्रीराम की मृत्यु?

Sneha Aggarwal
Nov 01, 2023

श्रीराम

रामायण का नाम आते ही सबसे पहले आंखों के सामने भगवान राम की छवि दिखने लगती है.

विष्णु जी के अवतार

भगवान श्रीराम की पूजा विष्णु जी के सांतवे अवतार के रूप में की जाती है.

11 हजार साल

भगवान श्रीराम ने 11 हजार साल तक घरती पर राज किया.

अंतिम समय

इसके बाद काल ने श्रीराम से आकर कहा कि अब आपका अंतिम वक्त आ गया है.

अयोध्या घाट

ये सुनते ही भगवान श्रीराम अयोध्या के घाट पर जाकर जल में समाधि ले लेते हैं.

ब्रह्मा जी

जैसे ही भगवान श्रीराम जल में जाते हैं, ब्रह्मा जी अपने विमान के साथ प्रकट हो जाते हैं.

बैकुंठ धाम

इसी विमान में भगवान श्रीराम बैठकर बैकुंठ धाम चले जाते हैं.

कथाएं

हालांकि भगवान श्रीराम की मृत्यु को लेकर कहीं कथाएं प्रचलित हैं.

दुखी

माना जाता है कि सीता मां के धरती में समाने के बाद भगवान श्रीराम बहुत दुखी रहते थे.

सरयू नदी

ऐसे में उन्होंने यमराज से सहमति लेकर सरयू नदी में जल समाधि ले ली थी.

VIEW ALL

Read Next Story