ऐसे में सवाल ये उठ रहा है, कि 2023 में विधानसभा चुनाव में BJP से करारी हार के बाद क्या अब कांग्रेस लोकसभा में रिकवरी कर पाएगी?
पॉलिटिकल एनालिसिस
हालांकि, पॉलिटिकल पंडितों का कहना है, कि लोकसभा और विधानसभा के चुनावों में बहुत फर्क होता है.
राजस्थान कांग्रेस
लेकिन फिर भी ये देखने वाली बात होगी, कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी में से किसका पलड़ा भारी होगी.
P चिदंबरम
कांग्रेस लीडर P चिदंबरम ने एक न्यूज पेपर में लेख लिखकर कहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना कांग्रेस का वोट शेयर 40 प्रतिशत रहा है...
वोट प्रतिशत
...ये करीब उतना ही है जितना 2018 में था.
राजस्थान में वोट प्रतिशत
P चिदंबरम ने लिखा कि, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच वोट शेयर में फर्क कम है, जिसे प्रयास किया जाए तो फिल किया जा सकता है.
BJP की लहर
पी. चिदंबरम का मानना हैं, कि फिलहाल हवा भाजपा के फेवर में है...
टारगेट मुश्किल नहीं
...लेकिन कुछ महीनों बाद होने वाले लोकसभा चुनावों तक इस फर्क को पाट पाना मुश्किल नहीं है.
कांग्रेस का टारगेट
ऐसे में अब देखना ये होगा कि, पी. चिदंबरम जिस लक्ष्य की बात कर रहे हैं, उसे कांग्रेस कैसे पूरा कर पाती है.