शुभ होता छिपकली का गिरना

छिपकली ऐसा जीव है, जिसको देखते ही लोगों की हवाइयां उड़ जाती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हिंदू धर्म में इसे बेहद ही शुभ माना गया है.

विशेष संकेतों की ओर इशारा करता

कई बार शरीर पर छिपकली का गिरना कुछ विशेष संकेतों की ओर इशारा करता है. शरीर पर छिपकली का गिरना शुभ होता है और अशुभ भी. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि किस अंग पर छिपकली गिरने से क्या फल मिलता है.

भाग्योदय का संकेत

दीवार पर चल रही छिपकली अगर नाक पर गिरती है तो इससे भाग्योदय का संकेत माना जाता है.

बाएं कान पर छिपकली गिरने का मतलब

अगर पुरुष के दाएं कान पर छिपकली गिरती है तो उसे गहने या फिर आभूषण मिलने वाले होते हैं, वही बाएं कान पर गिरे तो पुरुष की आयु में वृद्धि होती है.

यश और वैभव की प्राप्ति

अगर छिपकली गर्दन तक गिरती है तो इसका मतलब होता है कि यश और वैभव की प्राप्ति होगी. उसका सब जगह मान सम्मान बढ़ेगा.

धन लाभ का संकेत

अगर किसी के दाहिने हाथ पर छिपकली गिरती है तो इसका मतलब है उसे बहुत ही जल्दी धन लाभ होने वाला है. बाएं कंधे पर छिपकली के गिरने से उसके शत्रुओं का नाश होता है.

समस्याओं का सामना करना पड़ सकता

बाएं पैर के तलवे की तरफ छिपकली के गिरने से इंसान को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. वहीं अगर माथे पर भावों के बीच छिपकली गिरे तो पैसों की हानि बताई जाती है.

पैसों का बड़ा नुकसान होता

बाएं हाथ पर छिपकली का गिरना अशुभ माना गया है. इससे पैसों का बड़ा नुकसान होता है. पुरुषों की दाढ़ी पर छिपकली का गिरना शुभ होता है इससे उनके जिंदगी में कोई बड़ी घटना घट सकती है

VIEW ALL

Read Next Story