आजकल लड़के हो या लड़कियां दोनों ही अट्रैक्टिव और स्टाइलिश दिखना चाहते हैं.
एक तरफ जहां लड़कियां अपने स्किन को चमकाने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं, वहीं, लड़के भी आजकल अपनी स्किन को लेकर काफी जागरूक हो गए हैं.
आजकल तो पुरुष भी सैलून में जाकर के लड़कियों की तरह मैनीक्योर-पेडीक्योर करवाने लगे हैं.
बाहर घर से जो कोई भी निकलता है, उन्हें धूल मिट्टी धूप का सामना करना पड़ता है. इससे उनकी त्वचा सख्त और रफ हो जाती है.
पुरूष ज्यादातर समय बाहरी रहते हैं, घंटों गाड़ी चलाते हैं, जिसकी वजह से उनकी स्किन डार्क हो जाती है.
पुरुष अगर चाहते हैं कि उनकी स्किन चमके और दमके तो ऐसे में आज हम उनको कुछ खास उपाय बताएंगे.
पुरुषों और लड़कों को अपने चेहरे को दिन में दो से तीन बार जरूर फेस वॉश से धुलना चाहिए.
चेहरे की सॉफ्टनेस को बरकरार रखने के लिए डेड सेल्स को हटाना बेहद जरूरी होता है.
पुरुष डेड सेल्स को हटाने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. इसके बाद उनकी स्किन में ग्लो आएगा.
ज्यादातर पुरुषों की स्किन सख्त होती है, इसके कारण उन्हें हाइड्रेशन और मॉइश्चराइजर की जरूरत ज्यादा होती है.
अगर किसी पुरुष की तो स्किन ऑयली है तो उन्हें टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इससे उनकी स्किन में सुधार होगा.