माता-पिता की वो 5 बातें, जो बच्चों को कर देती हैं उनसे दूर

मजबूत और सेंसिटिव

माता-पिता और बच्चों का रिश्ता मजबूत होने के साथ सेंसिटिव भी होता है.

हंसी-मजाक

अक्सर माता-पिता बच्चों से हंसी-मजाक के कई बातें ऐसी कह जाते हैं, जिसका असर बच्चे के दिल पर पड़ता है.

दूरी

इन बातों की वजह से आपका बच्चा आपसे धीरे-धीरे दूर होने लगता है और आपके पास आना और बात करना बंद कर देता है.

5 बातें

जानिए वो 5 बातें, जो आपके बच्चों को आपसे दूर कर देती हैं.

1

अगर आप बच्चे की पूरी बात सुने बिना ये कह देते हैं कि वह झूठ बोल रहा है, तो इससे बच्चा आपसे दूर होने लगता है.

2

कभी भी माता-पिता को बच्चे की बात सुने बिना ये नहीं बोलना चाहिए कि पक्का उसकी ही गलती होगी.

3

अगर आपका बच्चा सही से काम नहीं कर पा रहा है, तो आप कभी भी उसकी तुलना उसके भाई-बहनों से ना करें.

4

बच्चे को किसी काम के लिए सीधा मना कर देना और फिर वही काम उसके भाई-बहन को दे देना, आपके बच्चे के दिल पर असर डालता है.

5

माता-पिता यह कहना कि तुमसे कोई उम्मीद नहीं है, बच्चे के दिल और दिमाग पर असर डालती है.

VIEW ALL

Read Next Story