बारिश के मौसम के बाद घरों में जानलेवा मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है.
इसकी वजह से मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का कहर शुरू हो जाता है.
इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे मच्छर आपके घर के पास भी नहीं भटकेंगें.
इस पौधे को ओडोमॉस प्लांट कहा जाता है.
इन पौधों की खास बात यह है कि इनको रोज पानी की जरूरत नहीं होती है.
ये पौधे कम पानी में भी अच्छे से बढ़ते हैं.
अगर आप इस पौधे के पत्ते शरीर पर रगड़ लें, तो मच्छर आसपास भी नहीं भटकेंगे.
वहीं, इस पौधे का तेल शरीर पर लगाने से भी मच्छर नहीं काटते हैं.
यह पौधा आपको किसी भी नर्सरी में मिल जाएगा, जहां से आप इसे खरीद सकते हैं.
इसके अलावा आप इस पौधे को ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी ऑनलाइन घर पर मंगवा सकते हैं.
इस पौधे का रेट 250 से लेकर 400 रुपये तक है.