शादी में दुल्हन को क्यों लगाई जाती है मेहंदी?

सोलह श्रृंगार

मेहंदी दुल्हन के सोलह श्रृंगार का हिस्सा होती है.

शुभ

भारतीय परंपरा में दूल्हा-दुल्हन को मेहंदी लगाना शुभ बताया गया है. इसी वजह से मेहंदी शादी की सबसे जरूरी रस्मों में मानी जाती है.

सौभाग्य

मेहंदी सौभाग्य की निशानी है, जो दूल्हा-दुल्हन और उनके घरवालों के प्यार को दर्शाती है.

मेहंदी

इसी के चलते शादी में दुल्हन के साथ दूल्हे को भी मेहंदी लगाई जाती है.

प्यार

मान्यता के मुताबिक, मेहंदी जितने दिन दुल्हन के हाथों मे रहती है, उतना ही शादीशुदा जोड़े में प्यार बढ़ता है.

दु्ल्हन

शादी में दुल्हन के हाथ और पैरों में डिजाइनर मेहंदी लगाई जाती है.

दूल्हा

वहीं दूल्हे को भी हाथ और पैर पर शगुन की मेहंदी लगाई जाती है.

तासीर

मेहंदी तासीर में ठंडी होती है.

शांति

मेहंदी हाथों में लगाने से शरीर और दिमाग को शांति मिलती है.

तनाव

मेहंदी लगाने से तनाव भी कम होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE RAJASTHAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story