खाटू श्याम को पसंद है प्यार वाला फूल, भक्त लेकर पहुंचते है गुलाब

Sneha Aggarwal
Mar 19, 2024

कलियुग के देवता

खाटू श्याम बाबा महाभारत के बर्बरीक हैं, जिनको कलियुग में पूजे जाने का वरदान मिला था.

निराश

कहते हैं कि खाटू श्याम बाबा के दरबार से कोई निराश नहीं लौटता है. इसके लिए भक्त बाबा को कई चीजें चढ़ाता है.

वजह?

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खाटू श्याम बाबा को गुलाब को चढ़ाया जाता है.

गुलाब की नगरी

कहा जाता है कि खाटू श्याम का जहां जन्म हुआ था, तो उस स्थान के पास गुलाब की नगरी होती थी.

गुलाब से खेलना

इसी के चलते खाटू श्याम बाबा ज्यादा से ज्यादा समय वही रहते थे. बाबा को गुलाब के फूलों से खेलना बहुत पसंद था.

गुलाब का फूल

इसी के कारण बाबा श्याम को भक्त गुलाब का फूल चढ़ाते हैं.

इत्र

साथ ही खाटू श्याम बाबा को इत्र भी बहुत पसंद है.

भोग

खाटू श्याम बाबा को कच्चा दूध, चूरमा, पेड़ा आदि का भोग लगाया जाता है.

वचन

खाटू श्याम बाबा ने अपनी मां को वचन दिया था, कि वे हमेशा हारे का साथ देंगे.

'हारे का सहारा'

इसी के चलते खाटू श्याम बाबा को 'हारे का सहारा' कहा जाता है.

यह सभी बातें लोगों की आस्थाओं और सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. इनकी पुष्टि ZEE Rajasthan नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story