खाटू श्याम से लौटते हुए जरूर लाएं ये चीजें

प्रसाद

कहते हैं कि जब भी आप खाटू श्याम जाकर आएं, तो वहां का प्रसाद घर जरूर लेकर आएं.

प्रसाद को बांटें

इसके बाद इस प्रसाद को परिवार के सदस्यों और आसपास पड़ोस में बांटे. ये काफी शुभ माना जाता है.

बाबा की कृपा

कहा जाता है ऐसा करने से आप पर हमेशा खाटू श्याम बाबा की कृपा बनी रहती है.

जल

मान्यता के मुताबिक, खाटू धाम से जल घर लेकर आएं. ये काफी शुभ होता है.

नकारात्मक ऊर्जा

इस जल को घर के हर कोने में छिड़क दें. इससे नकारात्मक उर्जा दूर हो जाती है.

रोग से मुक्ति

इसके अलावा अगर घर में कोई सदस्य लंबे वक्त से बीमार है, तो उसे ये जल पीला दे, इससे रोग से मुक्ति मिलती है.

इत्र

इसके साथ ही खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौटते वक्त इत्र जरूर लेकर आएं.

शांति

इत्र का घर में छिड़काव कर दें, इससे घर में शांति बनी रहती है. साथ ही भाग्य आपका साथ देता है.

मिट्टी और मोर पंख

मान्यताओं के अनुसार, खाटू से आते वक्त वहां की मिट्टी और मोर पंख लेकर आएं.

इच्छा पूर्ति

घर में इस मोर पंख को रखने से इच्छाओं की पूर्ति होती है.

कल्याण

वहीं, खाटू धाम की मिट्टी को तुलसी के पौधे में डाल दें, इससे लोगों का कल्याण होता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE RAJASTHAN इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story