राजस्थान में क्या है ठाकुर जी का हिंडोला

Anuj Singh
Jul 25, 2024

सावन

सावन के शुरुआत के साथ ही श्री विष्णु क्षीर सागर में सो रहे हैं.

मान्यता

मान्यताओं के अनुसार,विष्णु भगवान 4 महीने के लिए सोने चले जाते हैं,इसी बीच 1 माह यानी सावन में भगवान शिव पृथ्वी को संभालते हैं.

वृंदावन

एकादशी से सावन पूर्णिमा तक वृंदावन से जयपुर तक हिंडोला उत्सव मनाया जाता है.

'झूला

इस दौरान श्रीकृष्ण को हिंडोला 'झूला' झूलाया जाता है.

हिंडोला

हिंडोला कई प्रकार के होते हैं,जैसे-फूलो का, सूखे मेवे का, कांच , चंदन, फूलों की पत्ती, सांग सब्जी का.

लड्डू

इस दौरान ठाकुर जी को लड्डू का भोग लगाया जाता है.

ठाकुर जी

वृंदावन से जयपुर तक ठाकुर जी को हिंडोला झुलाया जाता है.

राजस्थानी शैली

वृंदावन से जयपुर तक सभी हिंडोले राजस्थानी शैली से बने हुए है.

VIEW ALL

Read Next Story