वर्तमान में शादी होने के बाद कई बार शादी टूटने के किससे भी सामने आते हैं.
Harshul Mehra
Aug 06, 2024
महिलाओं के अधिकार
पुरुषों के समान ही अधिकार महिलाओं को उनकी पैतृक संपत्ति पर दिए गए हैं.
Rights of Women
हालांकि ये बात कुछ और है कि ज्यादातर महिलाएं अपने पिता की संपत्ति में से कुछ भी लेना पसंद नहीं करती हैं.
rights of wife on husband property
क्या आप जानते हैं कि अपने पति और सुसराल की संपत्ति में महिलाओं का कितना अधिकार होता है?
पति की संपत्ति पर बच्चों का भी अधिकार
बता दें कि अगर कोई संपत्ति महिला के पति ने कमाई हुई है तो उस संपत्ति पर पत्नी के साथ-साथ बच्चों का भी हक होता है.
property dispute
अगर पति की मौत किन्हीं वजहों से हो जाती है तो उसके पति की पैतृक संपत्ति पर महिला का अधिकार नहीं होगा.
ancestral property
अगर पति की मौत किन्हीं वजहों से हो जाती है तो उसके पति की पैतृक संपत्ति पर महिला का अधिकार नहीं होगा.
rights on property
पिता के हिस्से की पूरी संपत्ति अगर महिला के बच्चे हैं तो उनको मिलती है.
women rights
तलाक के बाद अगर बच्चे मां के साथ रहते हैं तो पति को उनका भी भरण पोषण देना होता है.
division of property
बता दें कि जब पति के पास अपने कुछ ना हो जो हो वो वो पैतृक हो..पति कुछ कमाता ना हो और पत्नि कमाती हो इस स्थिति में महिला को पति की प्रोपर्टी में से कुछ नहीं मिल सकता है. हालांकि वह अगर अपने पति से अलग होती है या उसके पति की मौत हो जाती है तो वह ससुराल पक्ष से मेंटेनेंस की मांग कर सकती है.