मिस्र देश की ममी

मिस्र देश की ममी के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपको पता है इन ममी को बनाया कैसे जाता था?

Zee Rajasthan Web Team
Jul 17, 2024

मिस्र

प्राचीन मिस्र के लोग शवों को संरक्षित रखने के लिए कुछ सामग्री का इस्तेमाल करते थे.

ममी कैसे बनाई जाती थी

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो प्राचीन मिस्र के लोग शवों को शरीर को संरक्षित रखने के लिए एक विशेष प्रकार का लेप शवों पर लगाते थे.

ममीकरण

विशेष प्रकार का लेप शवों पर लगाने की क्रिया को ममीकरण का नाम दिया गया.

शवों से नहीं आती थी बदबू

ऐसा कहा जाता है कि विशेष प्रकार का लेप शवों पर लगाने से शव में से बदबू नहीं आती थी.

बॉडी ऑर्गन्स को बाहर निकाल दिया जाता था

साथ ही कहा जाता है कि ममी बनाने से पहले शव के बॉडी ऑर्गन्स को बाहर निकाल दिया जाता था...

शवों को नमक से ढक दिया जाता था

...इसके बाद 40 दिनों के लिए शरीर को नमक से ढक दिया जाता था.

एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शवों को ममी बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पदार्थों में एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण होते थे.

ममी को सफेद पट्टी से लपेटना

इसके बाद ममी को सफेद कपड़े से लपेट दिया जाता था और उस पर निशान बना दिए जाते थे.

मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर स्टोरी

ये स्टोरी विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है.

VIEW ALL

Read Next Story