ये लोग हैं खाटू श्याम बाबा के घरवाले

Sneha Aggarwal
Mar 17, 2024

बाबा का डंका

खाटू श्याम बाबा का आज पूरी दुनिया डंका बज रहा है.

पहला मंदिर

श्याम बाबा का पहला मंदिर राजस्थान की खाटू नगरी में बना था.

कई नाम

खाटू श्याम बाबा को हारे का सहारा, शीश का दानी, तीन बाण धारी आदि नामों से पुकारा जाता है.

असली नाम

खाटू श्याम बाबा का असली नाम बर्बरीक है, जो महाभारत का एक महान योद्धा था.

परिवार

लेकिन क्या आप जानते हैं खाटू श्याम बाबा के परिवार में कौन-कौन था?

दादा

खाटू श्याम बाबा के दादा भीम थे, जो पांडवों में दूसरे स्थान पर थे.

दादी

खाटू श्याम बाबा की दादी का नाम हिडिंबा थी, जो एक राक्षकी बताई जाती हैं.

पिता

खाटू श्याम बाबा के पिता का नाम घटोत्कच थे.

मां

खाटू श्याम बाबा की मां अहिलावती (नागकन्या माता) मौरवी थी.

भाई

महाभारत के अनुसार, खाटू श्याम बाबा के दो भाई थे, जिनका नाम अंजनपर्व और मेघवर्ण थे.

परम भक्त

खाटू श्याम बाबा भगवान शिव के परम भक्त बताए जाते हैं, जिनसे उनको तीन शक्तिशाली बाण मिले थे.

VIEW ALL

Read Next Story