Kitchen Tips: मिनटों में चमकने लगेगा गंदा-चिपचिपा एग्जॉस्ट फैन, फॉलो करें ये आसान टिप्स

Pratiksha Maurya
Nov 06, 2024

एग्जॉस्ट फैन

किचन में लगा एग्जॉस्ट फैन तेल, धुंआ और नमी के कारण बहुत जल्दी गंदा हो जाता है.

क्लीनिंग हैक्स

इसे आसानी से साफ करने के लिए आप घरेलू हैक्स की मदद ले सकते हैं.

स्टेप 1

इसके लिए सबसे पहले फैन को बंद करें और पावर काटें, ताकि करंट न लगे.

स्टेप 2

फिर एक कपड़े की मदद से एग्जॉस्ट फैन पर लगी धूल और गंदगी को साफ करें.

स्टेप 3

अब एक बाल्टी में गर्म पानी डालें और उसमें थोड़ा डिश सोप या लिक्विड डिटर्जेंट मिलाएं.

स्टेप 4

अगर ग्रीस ज्यादा जमा हुआ है, तो इस मिश्रण में बेकिंग सोडा भी मिला सकते हैं.

स्टेप 5

अब स्पंज को तैयार मिश्रण में डुबोकर अच्छे से रगड़कर साफ करें.

स्टेप 6

अगर ग्रीस पूरी तरह से हट नहीं रहा है, तो व्हाइट विनेगर का उपयोग करें.

स्टेप 7

साफ करने के बाद पंखे को अच्छी तरह कपड़े से पोंछ कर सुखा लें.

VIEW ALL

Read Next Story