Cleaning Tips: कुकर के ढक्कन पर जमा पीला जिद्दी दाग चुटकियों में होगा साफ, फॉलो करें ये हैक

Pratiksha Maurya
Aug 02, 2024

कुकर

कुकर के उपयोग लगभग हर घर के किचन में किया जाता है.

किचन टिप्स

सब्जियां, दाल, पुलाव और खिचड़ी जैसी चीजें काफी आसानी से कुकर में पक जाती है.

क्लीनिंग टिप्स

कुकर को अच्छे से साफ न किया जाए, तो कुछ समय बाद उस पर पीला दाग जम जाता है

किचन क्लीनिंग टिप्स

ऐसे में आज हम आपको कुकर के ढक्कन पर जमे पीले दाग को साफ करने का नुस्खा बताएंगे.

टूथपेस्ट

कुकर के ढक्कन पर लगा दाग साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट यूज कर सकते हैं.

स्टेप 1

इसके लिए एक बर्तन में गर्म पानी लेकर उसमें 1 चम्मच नमक डालकर कुछ समय के लिए छोड़ दें.

स्टेप 2

अब पानी में कुकर के ढक्कन को रबड़ और सीटी निकाल कर डाल दें.

स्टेप 3

फिर ढक्कन के ऊपर टूथपेस्ट लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़कर रख दें.

स्टेप 4

इसके बाद ब्रश की मदद से कुकर को अच्छे से रगड़ कर साफ कर लें.

VIEW ALL

Read Next Story