रहस्यमई

आज हम आपको बताएंगे खाटू श्याम मंदिर के बारे में कुछ रहस्यमई बाते

Zee Rajasthan Web Team
Dec 21, 2023

ब्रह्मांड

महाभारत काल का एक ऐसा योद्धा, जो तीन बाणों से पूरा ब्रह्मांड नष्ट कर सकता था.

बर्बरीक

वह श्रेष्ठ योद्धा का नाम बर्बरीक हैं.

कलयुग

बर्बरीक को ही कलयुग में खाटू श्याम के नाम से जाने जाता है.

कुरुक्षेत्र

क्या आप जानते हैं कि बर्बरीक का शीश कुरुक्षेत्र से राजस्थान कैसे पहुंचा?

भगवान कृष्ण

पुराणों के अनुसार, भगवान कृष्ण ने बर्बरीक के शीश को आशीर्वाद दे कर रूपावती नदी में बहा दिया था.

शीश

ऐसा माना जाता है कि कलयुग शुरू होने पर बर्बरीक का शीश राजस्थान के खाटू गांव में दफनया मिला.

गाय

कहते हैं एक गाय जब श्मशान से गुजर रही थी, तब उसके थनों से दूध बहने लगा.

खुदाई

इस चमत्कार को देख गांव के लोगों ने खुदाई की, वहां उन्हें खाटू श्याम का शीश मिला.

स्वप्न

खाटू गांव के राजा रूप सिंह ने एक स्वप्न देखा.

स्थापित

स्वप्न में शीश को एक मंदिर में स्थापित करने को कहा.

श्याम कुंड

खाटू श्याम मंदिर में स्थित श्याम कुंड में बर्बरीक का शीश मिला था.

VIEW ALL

Read Next Story