क्या आपको पता है खाटू श्याम मंदिर का रहस्‍य?

Sneha Aggarwal
May 13, 2024

भव्य

राजस्थान के सीकर में बाबा श्याम का भव्य मंदिर स्थित हैं.

समस्याएं

कहा जाता है कि जो भी भक्त बाबा श्याम के सच्चे मन से दर्शन करता है, उसके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

रोचक और रहस्यमयी बाते

ऐसे में आज हम आपको खाटू श्याम मंदिर से जुड़ी रोचक और रहस्यमयी बाते बताएंगे.

श्रीकृष्ण का अवतार

आज पूरी दुनिया में खाटू श्याम को पूजा जाता है, जो श्रीकृष्ण का कलयुग अवतार हैं.

देवउठनी ग्‍यारस

कार्तिक शुक्‍ल देवउठनी ग्‍यारस पर बाबा की नगरी में मेला लगता है, जो ग्‍यारस मेला के नाम से मशहूर है.

द्वापर युग

खाटू श्‍याम बाबा द्वापर युग में बर्बरीक के रूप में जाने जाते हैं.

तीन बाण

बर्बरीक एक शक्तिशाली योद्धा थे, जिनके पास तीन बाण थे.

शीश का दान

महाभारत के समय भगवान श्री कृष्ण ने बर्बरीक से शीश का दान मांगा था.

कलयुग

इससे खुश होकर भगवान श्री कृष्ण ने कलयुग में बर्बरीक को अपने नाम से पूजे जाने का वरदान दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story