शरद पूर्णिमा पर धवल रंग में सजे खाटू श्याम जी, देखें अद्भुत फोटो

Sneha Aggarwal
Oct 16, 2024

दर्शन

सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम शरद पूर्णिमा के अवसर पर धवल रंग में सजे हुए श्रद्धालुओं को दर्शन दिए.

मनमोहक श्रृंगार

शरद पूर्णिमा पर बाबा श्याम का सफेद फूलों से विशेष मनमोहक श्रृंगार किया गया.

धवल रंग

इस दौरान बाबा को श्याम की सफेद ही पोशाक, श्वेत मुकुट व सफेद फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया,

बाबा के दीदार

श्रद्धालुओं ने शरद पूर्णिमा के अवसर पर बाबा के दीदार कर अपने घर-परिवार और व्यापारी की खुशहाली की मंगल कामना की.

प्रसाद

इसके साथ ही रात्रि में बाबा श्याम के खीर का भोग लगाकर प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया जाएगा.

नाम

खाटू श्याम को हारे का सहारा और तीन बाण धारी के नाम से जाना जाता है.

अरदास

खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालु दूर-दूर से अपनी अरदास लेकर आते है.

कलयुगी

कई मान्यताओं के अनुसार, खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण का कलयुगी अवतार कहा जाता है.

मुरादें

माना जाता है कि खाटू श्याम जी साधक की सभी मुरादें पूरी करते हैं.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story