प्रमोशन के लिए

आज विष्णु मंदिर में जाएं और पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें. ये उपाय आपको नौकरी में प्रमोशन दिला सकता है.

सिक्का

आज सूर्यास्त से पहले भगवान विष्णु की पूजा के बाद उन्हे एक सिक्का अर्पित करें

तिजोरी में रखें

सिक्के पर फूल-रोली-अक्षत अर्पित करें और फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें

ऐसा करने पर तिजोरी साल भर भरी रहती है.

श्रीविष्णु को करें अर्पित

आज शाम होने से पहल हल्दी की गांठ, कौड़ी, गोमती चक्र, रुद्राक्ष को एक लाल कपड़े में बांधकर भगवान के सामने रखें.

पोटली देगी धन

भगवान विष्णु की पूजा के बाद ये पोटली भी उनके सामने रखें और सुख समृद्धि की कामना करें.

मुख्यद्वार पर हो पोटली

अब इस पोटली को प्रवेश द्वार पर अंदर की तरफ से लटका दें.

विष्णु पूजा

नौकरी में आ रही समस्या को दूर करने और प्रमोशन के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें.

पीली वस्तु करें अर्पित

पूजन के दौरान पीले फूल, पीली मिठाई और पीला चंदन जरूर अर्पित करें

घी का दीपक

आज शाम से पहले तुलसी पर घी का दीपक जलाकर कर परिक्रमा करें और परिवार में सुख शांति और समृद्धि की कामना करें. (डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

VIEW ALL

Read Next Story