2 जून से पहले कर लें हल्दी से ये काम, सूर्य देव नौतपा में बना देगें धनवान

Pragati Awasthi
May 29, 2024

सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन

25 मई से शुरू हुआ नौतपा 2 जून तक है, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है तब नौतपा की शुरूआत होती है.

दो गुना मिलेगा फल

इस समय में सूर्य उपासना से दो गुना फल मिल सकता है. ये आसान से उपाय आपको नौतपा में धनवान बना सकते हैं.

तिलक

नौतपा में हल्दी का तिलक जरूर लगाए. इससे कुंडली के अशुभ ग्रह शांत होंगे.

मानसिक शांति

हल्दी का तिलक लगाने से इस गर्मी में आपको मानसिक रूप से शांति भी मिलेगी. तो रोजाना ये तिलक लगाएं.

चुटकी भर हल्दी

नहाने के दौरान पानी में हल्दी मिलाकर भी स्नान किया जा सकता है और सूर्य कृपा प्राप्त की जा सकती है.

भोलेनाथ होंगे खुश

नौतपा के 9 दिन भगवान शिव को हल्दी जरूर अर्पित करें, ये भगवान भोलेनाथ की कृपा दिलाएंगा.

हल्दी का लेप

आप शिवलिंग पर हल्दी का लेप भी लगा सकते हैं, जिससे आपके अटके काम बनने लगेंगे.

सूर्य अर्घ्य दे

नौतपा में हल्दी मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य जरूर देना चाहिए. ये घर में खुशियों का कारक बन सकता है.

सूर्य देव की पूजा

नौतपा में तांबे के कलश में हल्दी, कुमकुम, अक्षत, गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्यदेव को अर्पित कर दें और पूजा करें

घर आएगी समृद्धि

नौतपा में किए गए ये आसान से उपाय आपके घर को धन धान्य से भरने वाले हैं, जिन्हे जरूर अपनाएं

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story