क्या आप जानते हैं जया किशोरी की लाइफ की ये सीक्रेट बातें

जया किशोरी की सोशल मीडिया पर लाखों लोगों की फैन फॉसोइंग है और वह इंटरनेट पर छाई रहती हैं

कथावाचक जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है और उन्हें लोग आधुनिक युग की मीरा भी कहते हैं.

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी अपना पहला उपदेश पंडित गोविंदराम मिश्र से लिया था, जिसके बाद उन्होंने ही किशोरी जी की उपाधि दी थी.

कथावाचक जया किशोरी एक गौर ब्राह्मण परिवार से हैं और वह बचपन से ही भजन और कथा गाती हैं.

जया किशोरी राजस्थान का रहने वाली है और फिलहाल वह और उनका परिवार कोलकाता में रहता है.

जया किशोरी की शादी नहीं हुई है और उनकी फैमिली में उनके पिता शिव शंकर, मां सोनिया और छोटी बहन चेतना शर्मा है.

जया किशोरी ने बैचलर ऑफ कॉमर्स कर पढ़ाई की है.

जया किशोरी ने पहली बार सत्संग में गाना गाया था.

जया किशोरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्यार भगवान कृष्ण करती हैं.

जया किशोरी एक कथा कहने के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये लेती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story