अगर रास्ते में बहुत ज्यादा पैसा मिला है तो ऐसा धन जिसका हो उस तक पहुंचा दें, अगर ऐसा ना कर सकें तो इसका दान करें और कुछ अपने पास रख सकते हैं.

अगर रास्ते में बहुत ज्यादा पैसा मिला है तो ये आपकी परीक्षा की घड़ी है अगर आप इसमें पास हो गये तो माता रानी आपको खूब तरक्की देंगी वरना कंगाल कर देंगी.

सड़क पर मिले पैसों को कभी भी आप अपने बचत के किए पैसों से साथ ना रखें. इससे फिजूलखर्च होगा.

नवरात्र के दौरान दफ्तर जाते हुए अगर पैसे मिल जाएं तो उसे दफ्तर में ही रखें. पर अगर घर लौटते हुए पैसा मिले तो घर ले आएं.

लेकिन अगर नवरात्रि के दौरान कोई सिक्का सड़क पर पड़ा मिला है तो इसका मतलब है कि माता रानी के साथ ही आपके पितरों का भी आशीर्वाद आपके साथ है.

नवरात्रि पर सड़क पर नोट गिरा मिले तो माना जाता है कि माता रानी आपकी सभी परेशानियां दूर होने वाली है.

नवरात्रि के समय अगर पैसे पड़े मिले तो माना जाता है कि माता रानी की कृपा होने वाली है और आपको धनलाभ होगा.

VIEW ALL

Read Next Story