आपके Ration Card की ई-केवाईसी हुई या नहीं ? ऐसे करें चेक

Pratiksha Maurya
Aug 15, 2024

राशन कार्ड

राशन कार्ड धारकों को योजना का लाभ उठाने के लिए E-kyc करवाना जरूरी है.

सरकारी राशन

अगर आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं, तो आपको सरकारी राशन नहीं मिलेगा.

राशन कार्ड की ई-केवाईसी

अगर आपने राशन कार्ड की E-kyc करवा ली है, तो आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं.

राशन कार्ड का स्टेटस

आप घर बैठे ही ऑनलाइन अपने राशन कार्ड का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट

सबसे पहले https://nfsa.gov.in/portal/ration_card_state_portals_aa पर जाएं.

राज्य सेलेक्ट करें

इसके बाद में आप जिस भी राज्य के हैं, उसपर क्लिक करें.

राशन कार्ड नंबर डालें

अब दिख रहे खाली बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर डालकर चेक ई केवाईसी स्टेटस पर क्लिक करें.

चेक ई केवाईसी स्टेटस

इसके बाद आप देख सकते हैं कि आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी कंपलीट हुई है या रिजेक्ट हुई है.

VIEW ALL

Read Next Story