होलिका दहन 2024

फाल्गुन माह की पूर्णिमा 24 मार्च 2024 को सुबह 12 बजकर 24 मिनट पर है, जो 25 मार्च 2024 तक 2 बजकर 59 मिनट तक रहेगी.

Zee Rajasthan Web Team
Mar 21, 2024

अग्रि को करें अर्पित

होलिका दहन के दिन यानि की 24 मार्च 2024 को इन चीजों को अग्नि को समर्पित करना ना भूलें.

सूखा नारियल

अग्नि की 7 परिक्रमा के बाद सूखा नारियल जरूर अर्पित करें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं का निपटारा होता है और परिवार में सुख शांति रहती है. आप साथ में सुपारी और पान का पत्ता भी अर्पित कर सकते हैं.

आटा

अगर अग्नि में जौ का आटा अर्पित किया जाए तो फिर पारिवारिक क्लेश से मुक्ति मिलती है. वैवाहिक सुख भी बना रहता है.

बताशे

अगर अग्रि में घी में भीगे हुए बताशे और पान का पत्ता अर्पित किया जाए तो फिर परिवार के लोगों को धन से जुड़ी परेशानी से निजात मिलती है

कपूर

अग्नि में कपूर का टुकड़ा अर्पित करने से परिवार के सभी लोगों की सेहत अच्छी रहती है. कपूर के साथ ही नीम के पत्ते भी अर्पित किये जा सकते हैं.

चावल

अग्नि में चावल के कुछ दाने अर्पित करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और परिवार का हर सदस्य तरक्की करता है.

मंत्र जप

अग्नि देव को ये चीजें अर्पित करते समय इस मंत्र का जप करें - ॐ अग्नये स्वाहा, इदं अग्नये इदं न मम

हल्दी

अग्रि देव को हल्दी अर्पित करने से घर परिवार में शुभता आती है, इसलिए होलिका दहन के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है

VIEW ALL

Read Next Story