श्री द्वारकाधीश मंदिर

राजसमंद कांकरोली के श्री पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रन्यास के श्री द्वारकाधीश मंदिर चोरियासी स्तंभ के बगीचे में विराजित हुए.

तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज

होली के अवसर पर इन्हें तृतीय पीठाधीश्वर गोस्वामी डॉ. वागीश कुमार महाराज की आज्ञा से किया जाता है विराजित

फागुन महोत्सव

श्री द्वारकाधीश मंदिर में फागुन महोत्सव के तहत चोरिया स्थम्भ का बगीचा सबसे महत्वपूर्ण और खास माना गया है.

84 पेड़ों के बीच

इस दिन केले के 84 पेड़ों के बीच में कुंज बनाकर प्रभु श्री द्वारकाधीश को किया जाता है विराजित

पांच रंग से होली

उसके बाद भक्तग प्रभु के साथ मिलकर होली खेली जाती है.इस दिन प्रभु पांच रंग से होली खेलते हैं।

श्रद्धालुओं को दर्शन

बाद राजभोग से लेकर संध्या आरती तक आम श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story