अपनाएं ये 5 नुस्खे, करवा चौथ पर रचेगी गहरी मेहंदी

Sneha Aggarwal
Oct 18, 2024

पति का प्यार

कहते हैं कि मेहंदी का रंग जितना गहरा होगा, पति प्यार उतना ही करते हैं.

हल्का

कई बार होता है कि मेहंदी का रंग हल्का आता है, तो मन उदास हो जाता है.

नुस्खे

वहीं, अगर आप चाहती हैं कि मेहंदी का रंग गहरा आए, तो कुछ नुस्खे अपना सकती हैं.

गहरा

इन आसान नुस्खों से मेहंदी का रंग न केवल गहरा होगा बल्कि लंबे समय तक टिका भी रहेगा.

विक्स वेपोरब

मेहंदी का रंग गहरा लाने के लिए सूखने के बाद विक्स वेपोरब लगा लें और रात भर छोड़ दें.

नींबू-चीनी

जब आपकी मेहंदी सूखने लगे तो एक कटोरी में नींबू का रस और एक चम्मच चीनी घोलकर लगा लें.

चायपत्ती

मेहंदी घोलते समय उसमें चायपत्ती का गाढ़ा पानी मिला लें. इससे गहरा रंग आता है.

लौंग

मेहंदी सूखने के बाद लौंग की भाप दें. इसके धुएं से गहरा रंग आता है.

सरसों का तेल

मेहंदी हटाने के बाद, हाथों पर सरसों का तेल लगा लें. इससे भी मेहंदी गहरी रचती है.

VIEW ALL

Read Next Story