13 गुना बढ़ोत्तरी

मान्यता है कि धनतेरस पर इन धातुओं के बर्तन खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है. जो भी खरीदारी इस दिन की जाती है, उसमें तेरह गुना बढ़ोतरी होती है.

पीतल की बोतल

अगर पीतल की बोतल खरीदेंगे तो आपकी सेहत के लिए भी अच्छी रहेगी, आप प्लास्टिक की बोतल की जगह पीतल या तांबे की बोतल ले सकते हैं

पीतल के कलश का महत्व

पीतल के बर्तन आपके बजट में भी रहेंगे, और क्योंकि भगवान धन्वंतरि के हाथ में भी पीतल का कलश था तो इसका अपना महत्व है

अमृत कलश

धनतेरस पर खरीदे गए बर्तनों को अमृत कलश के समान माना जाता है. इसलिए इन बर्तनों को घर में खाली लेकर नहीं आना चाहिए.

कभी नहीं होगी कमी

आप पानी, चावल, या सात अनाज भी डालकर घर में ला सकते हैं, जिसे आपने घर में घी, पानी या अन्न की कभी कमी नहीं होगी.

धनिया के बीज

आज धनिया खरीद कर क्यारी मे बिखेर दें, तो जैसे जैसे वो पौधे के रूप में बढ़ेंगे उसी तरह ये आपके पास धन आने का सूचक होगा.

झाडू

झाडू से सफाई होती है और लक्ष्मी जी को सफाई पसंद है. वो उसी घर में प्रवेश करती है जो साफ सुथरा हो इसीलिए झाड़ू लेना आज के दिन शुभ माना जाता हैं.

साबुत नमक

नमक नकारात्मक शक्तियों को घर से बाहर करता है, पिसा हुआ नमक नही ढेले वाला नमक लेना आज के दिन शुभ माना जाता हैं.

मुख्य द्वार

आप नमक को लाल कपड़े मे मुख्य द्वार पर पूर्व दिशा में बांध दीजिए. घर मे नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश नही होगा.

लोहा या धारदार सामना नहीं

धनतेरस पर कैंची, चाकू, तलवार आदि धारदार सामान नहीं खरीदने चाहिए और ना ही कोई लोहे का सामान खरीदना चाहिए.

नकली सोना

धनतेरस पर तेल भी नहीं खरीदना चाहिए और ना ही नकली सोने से बनी वस्तुओं की खरीददारी होनी चाहिए.

पीला दान

अगर मानसिक अशांति रहती हैं तो आज किसी गरीब को पीले वस्त्र और अन्न दान करें, धनतेरस के दिन वस्त्र दान को महादान के बराबर बताया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story