जवानी में करें ये काम, सुख से काटे बुढ़ापा!

Sneha Aggarwal
Nov 27, 2023

आचार्य चाणक्य

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में इंसान को जीवन की सभी मुश्किलों को हल दिया है.

सुख-शांति और खुशी

यदि मुनष्य जीवन में सुख-शांति और खुशी चाहता है, तो उसको अपनी जवानी में इन पांच बातों का ध्यान रखना चाहिए.

सुखमय

जानिए वो पांच कौन सी बातें हैं, जो बुढ़ापे को सुखमय बना सकती हैं.

संस्कार

चाणक्य का कहना है कि बुढ़ापे में आपको सुख की रोटी औलाद नहीं, बल्कि आपके दिए हुए संस्कार खिलाएंगे.

अच्छा इंसान

अगर आप अपने बच्चे के समक्ष खुद को अच्छे इंसान बनकर नहीं पेश करेंगे, तो आपका बच्चा कभी आपका सम्मान नहीं करेगा.

चरित्र

चाणक्य कहते हैं कि भगवान चित्र से नहीं बल्कि चरित्र से मन में बसता है. अगर आपका चरित्र बेदाग होगा तो लोग बुढ़ापे में आपकी इज्जत करेंगे.

घमंड ना करें

चाणक्य का कहना है कि कभी भी अपने पद का घमंड ना करें क्योंकि पद की प्रचिष्ठा कुर्सी तक ही होती है.

मदद

इसी वजह से हमेशा लोगों की मदद करें, इससे बुढ़ापे में खुश रहेंगे.

मिलजुलकर करें काम

चाणक्य का कहना है कि हमेशा मिलजुल कर रहें और भेदभाव ना करें क्योंकि बुढ़ापे में अपने ही काम आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story