मर्द में होने चाहिए ये 5 गुण, पत्नी हमेशा रहेगी खुश!

यथाशक्ति

हर पुरुष को अपनी यथाशक्ति के मुताबिक, काम करना चाहिए और जो उससे रुपये मिलते हैं, उसी में खुश रहना चाहिए.

पालन-पोषण

इसके साथ ही कमाएं गए धन में ही अपने परिवार, बीवी और बच्चों का पालन-पोषण करना चाहिए.

सर्वश्रेष्ठ पुरुष

ऐसा पुरुष सर्वश्रेष्ठ कहलाता है. जैसे एक कुत्ता जितना खाना उसे दो, उसी में खुश रहता है. उसी प्रकार एक पुरुष को जितना धन मिले उसी में खुश रहना चाहिए.

होशियार

जैसे एक कु्त्ता गहरी नींद में सतर्क रहता है उसी प्रकार पुरुष को भी अपने परिवार और कर्तव्यों को लेकर होशियार रहना चाहिए.

सावधान

पुरुष को अपने दुश्मन से हमेशा सावधान रहना चाहिए. गहरी नींद में भी अपने परिवार की रक्षा करनी चाहिए.

वफादार

कुत्ता एक वफादार जानवर है, जिस पर कोई शक नहीं करता है. इसी तरह पुरुष को भी हमेशा वफादार रहना चाहिए.

ईमानदार

अक्सर देखने को मिलता है कि पुरुष दूसरी स्त्री को देख लालयित हो जाता है. ऐसे में वो अपनी पत्नी को कभी खुश नहीं रख सकता है. इसी वजह से पुरुष को अपनी पत्नी के प्रति ईमानदार रहना चाहिए.

वीर

कु्त्ता एक वीर जानवर है, जो हमेशा अपनी मालिक के लिए जान देने को तैयार रहता है. इसी तरह एक पुरुष को भी वीर होना चाहिए.

किस्मत

पुरुष को जरुरत पड़ने पर अपनी पत्नी के लिए जान दाव पर लगा देना वाला पति किस्मत वाली लड़की को मिलता है.

बात मानें

हर पुरुष को अपनी पत्नी को हमेशा खुश रखना चाहिए. पत्नी की सभी सही बातों को मानना चाहिए.

प्यार

ऐसा करने पर आपकी बीवी हमेशा खुश रहेगी और आपको बहुत प्यार करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story