व्रत में ना करें साफ-सफाई

नवरात्रि में व्रत के दौरान साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए. जो भी साफ करना है वो नवरात्रि शुरू होने से पहले दिन कर लें.

प्याज और लहसून का सेवन ना करें

नवरात्रि में और व्रत रखने वाले लोगों को भूलकर भी 9 दिन तक प्याज और लहसून नहीं खाना चाहिए.

नौ दिन कर घर ना लेकर आए ये सब्जी

कहा जाता है कि प्याज और लहसून खाने से मानसिक थकान होती है इसलिए इन्हें नौ दिन कर घर में भी नहीं लाना चाहिए.

नवरात्रि में ना काटे नाखून

नवरात्रि के 9 दिन तक नाखून नहीं काटना चाहिए. कहा जाता है कि इससे माता रानी गुस्सा होती हैं.

बाल कटवाने से बचें

नवरात्रि में कटिंग और शेविंग कराने से बचें. कहते हैं कि इन दिनों में बाल कटवाने से तरक्की के रास्ते रुक जाते हैं.

नहीं पीनी चाहिए शराब

नवरात्रि में नौ दिन तक माता रानी की घरों में विशेष पूजा की जाती है. इस दौरान शराब नहीं पीनी चाहिए.

नहीं पहननी चाहिए लेदर से बनी चीजें

नवरात्रि में लेदर से बनी चीजें पहनने से बचें, जैसे लेदर की बेल्ट, जैकेट, जूते आदि, क्योंकि चमड़ा जानवरों की खाल से बनता है, जिसे अशुभ माना जाता है.

न बोले अपशब्द

नवरात्रि में नौ दिन तक किसी को भी अपशब्द या गाली नहीं देनी चाहिए. इससे माता रानी क्रोधित हो जाती हैं इसलिए ऐसा ना करें.

व्रत के दौरान करें माता रानी की अराधना

नवरात्रि में नौ दिन व्रत के दौरान भक्त मां दुर्गा की अराधना पूरे मन से करें और मां की पूरे मन से पूजा करें.

चैत्र नवरात्रि

आज से चैत्र नवरात्रि शुरू हो गए हैं, जो 30 मार्च को समाप्त होंगे.

VIEW ALL

Read Next Story