जानवरों की तरह जंजीर से बांधकर युवक को अस्पताल लाए परिजन, जानें क्यों?

Ajay Ojha
Oct 09, 2024

अजीबोगरीब मामला

बांसवाड़ा संभाग के सबसे बड़े महात्मा गांधी चिकित्सालय में अजीबोगरीब मामला देखने को मिला.

जंजीर से बांधकर

मानसिक रूप से बीमार युवक को परिजन जंजीर से बांधकर इलाज के लिए चिकित्सालय लाए.

आश्चर्यचकित

युवक को जंजीर से बंधा देख हर कोई आश्चर्यचकित हो गया.

मानसिक रूप से बीमार

इस मामले पर मरीज के परिजनों ने बताया कि छगन पिता नाथू मानसिक रूप से बीमार है.

वाटिकामाल गांव का निवासी

एमपी और राजस्थान बॉर्डर पर स्थित वाटिकामाल गांव का निवासी है. इसे इलाज के लिए चिकित्सालय लाए हैं.

बार बार भाग जाता

इसके हाथों में जंजीर इसलिए परिजनों ने बांधी है क्योंकि यह बार बार भाग जाता है.

पहले भी भाग चुका

परिजनों ने कहा कि पहले भी इसे चिकित्सालय लाए थे तो यह चिकित्सालय से भाग गया था.

यही है वजह

इसलिए अब चिकित्सालय इसे जंजीर से बांधकर लाए हैं.

VIEW ALL

Read Next Story