राम मंदिर में लगाया गया 'सोने का दरवाजा', देखें फोटो

Sneha Aggarwal
Jan 10, 2024

चरण पादुकाएं

भगवान राम की चरण पादुकाएं एक किलो सोने और 7 किलो चांदी से बनाई गई हैं.

12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा

रामलला के मंदिर में लगा सोने के दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. रामलला के मंदिर में आगामी तीन दिन में 13 और दरवाजे लगाए जाएंगे.

जटायू टीला

राम मंदिर परिसर में जटायू टीला पर लगी प्रतिमा काफी भव्य है.

ऊपरी मंजिल

ये सभी दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं.

भगवान विष्णु की शयन मुद्रा

गर्भगृह में केवल 1 दरवाजा है, जिसकी चौखट के ऊपर भगवान विष्णु की शयन मुद्रा में चित्र को उकेरा गया है.

46 दरवाजे

अयोध्या के बने राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगेंगे, जिनमें से 42 दरवाजों पर 100 किलोग्राम सोने की परत चढ़ाई जाएगी.

अलमारी

अयोध्या के बने राम मंदिर के लिए प्रयागराज से एक युवक ने आठ अलमारियां तैयार की हैं, जिनको गाजे-बाजे के साथ अयोध्या लाया जा रहा है.

अगरबत्ती

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गुजरात के वडोदरा से 108 फीट लंबी अगरबत्ती आई है.

दीपक

गुजरात के वडोदरा के अरविंद भाई पटेल 1100 किलो का एक दीपक रामलला के लिए लेकर आ रहे हैं.

देसी घी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राजस्थान के जोधपुर से 600 किलो शुद्ध देसी घी अयोध्या भेजा गया.

जल

श्री राम की मूर्ति का जलाभिषेक करने के लिए नेपाल के साथ देश की प्रमुख नदियों से जल लाया जा रहा है.

मूर्ति

राम मंदिर में गर्भगृह में स्थापित होने वाली मूर्ति को मैसूरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

VIEW ALL

Read Next Story