पृथ्वी पर जल्द आएगा सौर तूफान, मचाएगा तबाही!

Sneha Aggarwal
May 06, 2024

क्या है सौर तूफान?

सौर तूफान का मतलब सूरज से निकलने वाले प्लाज्मा होते हैं.

2 सौर तूफान

खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस बार 2 सौर तूफान आने की संभावना जताई जा रही है. यह सूरज से निकलकर धरती के पास पहुंत सकते हैं.

बदलाव

ऐसे में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन होने से मौसम में भी बदलाव आ गया है.

सूर्य की साइकिल

ISRO के मुताबिक, सूर्य की साइकिल 11 साल की होती है. हर 11 साल के अंदर एक बार सोलर मैक्सिमम आता है.

रेडियो सिग्नल

सौर तूफान आने से रेडियो सिग्नल बंद हो सकते हैं. साथ ही सैटेलाइट और यान पर असर होगा.

मौसम

जीपीएस एवं इंटरनेट पर असर पड़ेगा और बड़ा भूकंप आ सकता है. मौसम में बदलाव होगा.

नुकसान

धरती की मैग्नेटिक शक्ति बदलेगी और मानसिक असंतुलन बढ़ेगा.

तबाही

इसके अलावा युद्ध, महामारी और तबाही लाने वाली घटनाएं होने की संभावना है.

सुनामी

सुनामी आ सकती है और ग्लोबल वार्मिंग ओर तेजी से बढ़ सकता है.

भविष्यवाणी

खगोल वैज्ञानिकों ने पहले साल 2025 में सौर तूफान आने की भविष्यवाणी की थी लेकिन अब कहा जा रहा है कि इस साल के अंत में ही सौर तूफान आ जाएगा.

विशाल बल

लंदन यूनिवर्सिटी में सौर भौतिक विज्ञानी एलेक्स जेम्स के मुताबिक, सूरज से धरती की ओर से निकलने वाला यह विशाल बल मुसिबत ला सकता है.

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story