राजा ने रानी को सितारे दिखाने के लिए बना दिया था महल

Sneha Aggarwal
Nov 20, 2024

यह महल एक किले में अंदर बना हुआ है, जिसको शीश महल कहते हैं.

यह महल जयपुर की वास्तुकला का एक ऐसा अद्भुत नमूना है, जिसमें शीशे ही शीशे लगे हैं.

शीश महल को ढाई करोड़ कांच के टुकड़ों से से बनाया गया है.

महल के अंदर बना फर्श भी कांच के टुकड़े से बना हुआ हैं.

इस महल का निर्माण महाराजा मान सिंह ने करवाया था.

यह शीश महल राजा ने अपनी रानी के लिए बनवाया था.

दरअसल, रानी की इच्छा थी कि वह सोते वक्त महल के अंदर से भी सितारे देखें.

ऐसे में राजा ने एक महल बनवाया, जिसमें हॉल की दीवारें और छत को कांच और कीमती पत्थरों से बनाया.

ऐसे में अगर कोई दो मोमबत्तियां जलाता है, तो उसका प्रतिबिंब उस मामूली रोशनी को हजारों सितारों में बदल देता है.

VIEW ALL

Read Next Story