प्रभु राम और रावण के बीच युद्ध के दौरान राम के छोटे भाई लक्ष्मण को इंद्रजीत ने धोखे से घायल कर दिया था, हनुमान जी ने संजीवनी लाकर उन्हें मृत्यु के मुख बचा लिया.
Nov 15, 2023
प्रभु राम और रावण के बीच युद्ध के दौरान इंद्रजीत ने लक्ष्मण को धोखे से घायल कर दिया था
हनुमान जी ने संजीवनी लाकर लक्ष्मण को मृत्यु के मुख बचा लिया.
लक्ष्मण जी ने इंद्रजीत और अतिकाय को मार डाला, जो रावण के शक्तिशाली पुत्र थे
लक्ष्मण को सुषेण द्वारा ठीक किया गया था, सुषेण लंकापति रावण के राजवैद्य थे. जिन्हें हनुमान जी लंका से भवन सहित उठा लाए थे
लक्ष्मण जी संजीवनी बूटी खाने के बाद मरणासन्न स्थिति से उबर गए और हनुमान जी ने संजीवनी बूटी की पहाड़ी को उसकी मूल स्थिति में लौटा दिया
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मक़सद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है