अजमेर दरगाह

अजमेर दरगाह के बाहर भीड़ में भड़काऊ भाषण ''सिर तन से जुदा'' नारा लगाने के मामले में आज फैसला आ गया है.

Zee Rajasthan Web Team
Jul 16, 2024

भड़काऊ भाषण ''सिर तन से जुदा'' नारा

adj कोर्ट संख्या 4 ने मामले में 6 आरोपियों को बरी कर दिया गया है, जिसमें खादिम गौहर चिश्ती भी शामिल है.

अजमेर न्यूज

पूरे मामले को लेकर 2 साल से कोर्ट में ट्रायल चल रहा था. इस दौरान 22 गवाह और 32 दस्तावेज पेश किए गए थे.

सरकारी वकील गुलाम नजमी फारूकी

सरकारी वकील गुलाम नजमी फारूकी ने बताया- जून 2022 में दरगाह की सीढ़ियों पर आरोपियों ने ''सिर तन से जुदा'' के नारे लगाए थे.

राजस्थान न्यूज

मामले में खादिम गौहर चिश्ती, अजमेर के ही रहने वाले ताजिम सिद्धिकी,फखर जमाली, रियाज हसन दल और मोईन खान और नासिर खान आरोपी थे.

अजमेर न्यूज

मामला 17 जून 2022 का है जब मौन जुलूस के दौरान भड़काऊ भाषण देने के बाद खादिम गौहर चिश्ती फरार हो गया था.

अहसानुल्लाह ने दी थी शरण

उसे हैदराबाद में अहसानुल्लाह ने शरण दी थी. पुलिस ने गौहर चिश्ती को पकड़ लिया लेकिन अहसानुल्लाह फरार है.

अजमेर

मौन जुलूस के दौरान प्री-प्लान तरीके से कुछ खादिमों ने भड़काऊ भाषण देना शुरू कर दिया. उन्होंने रिक्शे पर लाउड स्पीकर लगाकर सिर तन से जुदा के नारे लगाए थे.

NIA ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया

इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो भी सामने आया था. जांच में जुटी NIA ने अजमेर दरगाह के खादिम गौहर चिश्ती को रडार पर लिया था.

उच्च न्यायलय में चुनौती

कोर्ट का फैसला सामने आने के बाद अब सरकारी वकील ने पूरे फैसले का अध्ययन करने के बाद इसे उच्च न्यायलय में चुनौती देने की बात कही है.

VIEW ALL

Read Next Story