राजस्थान में इस तारीख हो सकेगा महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन
Sneha Aggarwal
May 17, 2024
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ा दी है.
दूसरी बार
अब एडमिशन की डेट बढ़ाकर 6 जून कर दी गई है, जो दूसरी बार बढ़ है.
एडमिशन डेट
पहले स्कूल में एडमिशन की आखिरी डेट 12 मई थी, जो बढ़ाकर 15 मई की गई थी.
6 जून
वहीं, अब एडमिशन के लिए 6 जून की शाम तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
3737 अंग्रेजी मीडियम स्कूल
राजस्थान में 3737 अंग्रेजी मीडियम सरकारी स्कूल हैं, जहां पर लॉटरी के जरिए बच्चों का एडमिशन होगा.
भजनलाल सरकार
भजनलाल सरकार महात्मा गांधी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम से वापस हिंदी मीडियम करने का प्रस्ताव पत्र भेज चुकी है.
शिक्षा मंत्री
इसके अलावा शिक्षा मंत्री भी इन स्कूलों पर बात कर चुके हैं. इसी के चलते कहा जा रहा है कि नया सत्र शुरू होने से पहले इन स्कलों को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है.
अशोक गहलोत सरकार
बता दें कि राजस्थान में अंग्रेजी मीडियम की सरकारी स्कूल अशोक गहलोत सरकार के कार्यकाल में खोले गई थे.