Hanuman ji Temple

हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते जयपुर के इन मंदिरों की महिमा ही है कुछ निराली

आपके हर संकट को हरने वाले हनुमान जी के 8 प्रसिद्ध स्वरुप के करा रहे दर्शन

खोले के हनुमान जी

70 साल पहले हुई थी हनुमान जी के इस मंदिर की खोज, आज बन गया जयपुर की शोभा

संकट मोचक हनुमान जी

जयपुर के प्रवेश द्वार पर बनी मूर्ति दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति को अपनी ओर आकर्षित करती है

काले हनुमान जी

जलमहल के नजदीक बने इस मंदिर में हनुमानजी काले रूप में पाए जाते हैं.

पेट्रोल पंप वाले हनुमान जी

सोडाला स्थित इस मंदिर में पेट्रोल भरवाने से ज्यादा भीड़ पूजा अर्चना करने वालों की होती है.

पापड़ वाले बालाजी जी

विद्याधर नगर स्थित पापड़ वाले हनुमान मंदिर की भी है बेहद आस्था

चांदपोल वाले हनुमानजी

कहा जाता है मंदिर में प्रतिष्ठित प्रतिमा राजा मानसिंह लेकर आए थे

घाट गेट वाले हनुमान जी

हनुमान जी के इस मंदिर में बच्चों का मुंडन करवाने से कट जाते हैं सभी तरह के कष्ट

हनुमान मंदिर सांगानेरी गेट

13 मई 2008 को इस मंदिर के बाहर बम धमाके हुए थे, इस मंदिर में पूजा करने के लिए दूर दूर आते हैं लोग

VIEW ALL

Read Next Story