खेरवाड़ा MLA ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश
Advertisement

खेरवाड़ा MLA ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश

Kherwada,udaipur News: उदयपुर के खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार ने नयागांव क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करते किया. साथ ही सभा को संबोधित भी किया.

खेरवाड़ा MLA ने किया विकास कार्यों का शिलान्यास, गुणवत्ता का ध्यान रखने के दिए निर्देश

Kherwada,udaipur News: उदयपुर के खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार ने नयागांव क्षेत्र का दौरा किया। जहां उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करते किया. साथ ही सभा को संबोधित भी किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियो और विकास कार्य कराने वाले ठेकेदारो से कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए निर्धारित अवधि में कार्य को पूरा करने की बात कही.

दरअसल, विधायक परमार उपखण्ड नयागांव के पुलिस थाना पहाड़ा के 3 करोड, 60 लाख रुपयों की लागत से निर्मित होने वाले तीन मंजिला नये भवन का शिलान्यास करने बाद आयोजित समारोह को संबोधित  किया.  उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र खेरवाडा में विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं जो जनता की सुविधा के लिए हो रहे हैं. इसकी गुणवत्ता का ध्यान रखना अधिकारियों एवं ठेकेदारों की जिम्मेदारी हैं.

परमार ने नये भवन निर्माण के लिए विधिवत भूमि पुजन कर भवन का शिलान्यास किया. इससे पूर्व पुलिस थाना अधिकारी सुनील चावला ने अतिथियों का माला साफ, पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.

समारोह में ग्राम पंचायत पहाडा एवं करावाडा के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराने पर डाक्टर परमार ने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया.समारोह की अध्यक्षता पुलिस थाना पहाडा के थानेदार सुनील कुमार चावला, मुख्य अतिथि विधायक डाक्टर दयाराम परमार, विशिष्ट अतिथि उप प्रधान लवकुश सालवी, पंचायत समिति सदस्य पन्नालाल परमार, अब्दुल रहीम मकरानी, स्थानीय सरपंच इन्दु देवी गरासिया थी.
ये रहें मौजूद

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खेरवाडा प्रवक्ता गणेश मीणा, पूर्व सरपंच लक्ष्मण डामोर, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता इदरीस भाई मकरानी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल अहारी, लोकेश कलाल, बाबूलाल पटेल, ठेकेदार अफजल भाई उदयपुर,मगन गरासिया, मोदी मकरानी, कमलेश गरासिया, आलम भाई उपस्थित थे. समारोह का संचालन राम प्रसाद शर्मा ने किया.

ये भी पढ़ें..

पेपर लीक पर धरने के बीच किरोड़ी को याद आए बागेश्वर धाम, जाने गहलोत पर कैसे कसा तंज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर आई राजस्थानी बहू, दीया कुमारी के पैलेस में लिए फेरे

Trending news