गोसेवा कार्यक्रम 38वें दिन भी जारी रहा, लोधा ने बूचड़खाने को बंद किए जाने की मांग की
Advertisement

गोसेवा कार्यक्रम 38वें दिन भी जारी रहा, लोधा ने बूचड़खाने को बंद किए जाने की मांग की

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा और गो सेवकों के नेतृत्व में लगातार गोसेवा कार्यक्रम 38वें दिन भी जारी रहा. 

 

गोसेवा कार्यक्रम 38वें दिन भी जारी रहा.

Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिव प्रकाश लोधा और गो सेवकों के नेतृत्व में लगातार गोसेवा कार्यक्रम 38वें दिन भी जारी रहा. शनिवार को भी वीर तेजाजी गोशाला, लक्ष्मीपुरा में एक बसवा हरी घास, सुखी घास, गन्ना डाला गया. राष्ट्रीय बजरंग दल नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोधा ने गो माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किए जाने की मांग की है. साथ ही सरकार द्वारा बुचड़ खानों पर दी जा रही सब्सिडी को बंद कर बूचड़खाने ही बंद किए जाने की मांग भी की है. गो मांस निर्यात में भारत का विश्व में तीसरा स्थान है जो गाय को माता मानने वाले देश पर कलंक है. 

यह भी पढ़ें- अफीम किसानों की निर्मला सीतारमण से मांग, जल्द करें हमारी समस्या का समाधान

गो माता को श्रमदान और योगदान लक्ष्मीपुरा ग्राम उपाध्यक्ष राजेंद्र लोधा, गोरक्षा प्रमुख मुकेश लोधा, अखाड़ा प्रमुख भेरू लोधा, चांदमल लोधा, रामलाल लोधा, कालू लोधा, मीठू लोधा, अर्णव गर्ग, देवकिशन लोधा, दीपक लोधा, रमेश वैष्णव, लादू लोधा, राजेंद्र लोधा, श्यामसुंदर लोधा, मनीष लोधा, तेजपाल लोधा, राजू जायसवाल, मोहित लोधा, पीयूष लोधा, निर्मल लोधा आदि द्वारा किया गया है.

Report- Deepak Vyas

Trending news