राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार दे रही 48 हजार रुपये, इस योजना का उठाना होगा फायदा
Advertisement

राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार दे रही 48 हजार रुपये, इस योजना का उठाना होगा फायदा

राजस्थान के किसानों को अशोक गहलोत सरकार आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए 48 हजार रूपये तक का अनुदान दे रही है. तारबंदी योजना पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर संचालित है. कई वर्षों से संचालित हो रही इस योजना में कांटेदार तार लगाना जरुरी है.

राजस्थान के किसानों को गहलोत सरकार दे रही 48 हजार रुपये, इस योजना का उठाना होगा फायदा

Rajasthan Taarbandi Yojana : राजस्थान के किसानों को अशोक गहलोत सरकार आवारा पशुओं से फसल को बचाने के लिए 48 हजार रूपये तक का अनुदान दे रही है. तारबंदी योजना पहले आओ व पहले पाओ के आधार पर संचालित है. कई वर्षों से संचालित हो रही इस योजना में कांटेदार तार लगाना जरुरी है. इस योजना में सरकार की ओर से अनुदान राशि 100 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से दी जाएगी. जिस किसान के पास जितनी जमीन होगी, उसे उतना ही अनुदान मिलेगा. अनुदान की अंतिम सीमा 40 हजार रुपए होगी.

तारबंदी योजना के लिए पात्रता
व्यक्तिगत /सामूहिक किसान को अनुदान-

1. तारबंदी के लिए व्यक्तिगत किसान या सामूहिक किसान के पास कम से कम होनी चाहिए 1.50 हेक्टर कृषि भूमि 

2. प्रत्येक किसान को अधिकतम 400 रनिग मीटर तक (400 रनिग मीटर से कम होने पर Prorata Basis पर अनुदान देय है) देय होगा अनुदान

3. तारबंदी कार्य लागत का 50% या अधिकतम 40,000/- या छोटे किसान (लघु व सीमांत श्रेणी) को 48000/- प्रति कृषक देय होगा अनुदान

4. पेराफेरी की लंबाई 400 मीटर से अधिक होने पर कृषक द्वारा स्वयं के स्तर पर तारबंदी की जायेगी.(सामूहिक किसान का समूह जिसमे दो या दो से अधिक किसान सम्मलित होकर तारबंदी करवा सकते हैं)

योजना के लाभ
इस योजना के माध्यम से किसान अपने खेत आवारा पशुओं से रख सकेंगे सुरक्षित

सरकार द्वारा 50% का अनुदान देने से किसानों के खेतों के चारों ओर कम खर्च से हो जाएगी तारबंदी 

इस योजाना के तहत किसानों मे अपने खेत के प्रति  बढेगी रूचि 

अब गरीब किसान भी अपने खेत के चारों ओर कर सकेगा तारबंदी

तारबंदी के लिए ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ पर जाए

ओपन करने के बाद आपको तारबंदी योजना का दिखाई देगा एप्लीकेशन फॉर्म 

एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसमे पूछी गई जानकारी भरकर फॉर्म को करना होगा जमा, इस तरह ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है

आप अपने नजदीकी ई -मित्र की सहायता से भी फॉर्म भरवा सकते है

तारबंदी के लिए ऑफ़लाइन आवेदन
इसमें ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकते है , इसके लिए नजदीकी सुविधा केंद्र में आवेदन कर सकते है.

तारबंदी का फॉर्म भरना होगा और आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कोपी लगानी होगी.

इसके साथ मोबाइल न. भी देना होगा ,जिससे आपको जानकारी दी जा सके.

तारबंदी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
1.जन आधार कार्ड नंबर देना आवश्यक है

2. जमीन की जम्माबन्दी की नकल (जो 6 माह से अधिक पुरानी ना हो).

3. लघु/सीमांत श्रेणी का किसान होने पर लघु/सीमांत प्रमाण पत्र.

ये भी पढ़ें - 

राजस्थान बीजेपी की किसे मिलेगी कमान, कौन होगा CM दावेदार, अगले एक सप्ताह में दिल्ली में होगा फैसला

कौन है राजाराम मील जो हनुमान बेनीवाल के खिलाफ खोल रहे मोर्चा, कहा- इसने समाज बर्बाद कर दिया

Trending news