Tonk: महिला की हत्या से गुस्साए ग्रामीण, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
Advertisement

Tonk: महिला की हत्या से गुस्साए ग्रामीण, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में पिछले दिनों मवेशी चराने गई एक महिला की हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने यहां एएसपी राकेश कुमार व एसडीओ भारत भूषण गोयल को ज्ञापन सौंपा है.

Tonk: महिला की हत्या से गुस्साए ग्रामीण, दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग
Tonk news: थाना क्षेत्र के गांवड़ी गांव में पिछले दिनों मवेशी चराने गई एक महिला की हत्या के दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोमवार को दर्जनों ग्रामीणों ने यहां एएसपी राकेश कुमार व एसडीओ भारत भूषण गोयल को ज्ञापन सौंपा है. इससे पहले प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रखना विरोध व्यक्त किया.
 
इस दौरान सत्यनारायण कटारिया, पूर्व सरपंच कान्हाराम मीणा, गोवर्धन मीणा, सरपंच बजरंग लाल धाकड़ की अगुवाई में सौंपा गया. ज्ञापन ने बताया कि गत 2 फरवरी को लादी देवी पुत्री बजरंग लाल सुबह 11 से 12 बजे करीब खेतों में मवेशी चराने गई थी. लेकिन वापस नहीं लौटी. भतीजा प्रेमलाल समेत परिजन गए तो लादी देवी की दोनों हाथों की कलाइयां कटी हुई थी तथा शरीर से रक्त बह रहा था. अज्ञात लोगों ने दुष्कर्म के विरोध में लादी देवी की निर्मम हत्या कर दी. वही चांदी के आभूषण सोने का मांदलिया चुराकर ले गए.
 
ज्ञापन में बताया कि लादी देवी परित्यक्ता महिला है तथा अपने भाई भतीजे के साथ में रहती है. लिहाजा 5 दिन में हत्या के दोषियों को गिरफ्तार करे. ज्ञापन में 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिलाने, मृतका के परिजनों में से एक सदस्यों को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की गई. ऐसा नहीं होने पर ग्रामीणों ने लामबंद होकर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है. ज्ञापन सौंपने में धर्मराज गुर्जर, प्रह्लाद, रामदेव, लादू लाल, खुशवीर गुर्जर, शोभाराम गुर्जर, खुशीराम गुर्जर समेत कई दर्जन ग्रामीण शामिल थे.
 
प्रयास में नहीं रही कोई कमी
ज्ञापन सौंपने आए ग्रामीणों को एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस की गठित टीम लगातार प्रयास कर रही है. दोषियों को गिरफ्तार करने में पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लेकिन फिलहाल मिले हुए सुराग के आधार पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. उन्होंने बताया कि इसी तरह की घटना भिनाय थाना क्षेत्र में भी हुई थी. वहां की टीम की भी पुलिस मदद ले रही है. उन्होंने ग्रामीणों को धैर्य रखकर पुलिस को सहयोग देने की बात कही. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सर्कल देवली के सभी थानों के प्रभारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Trending news