TONK NEWS: डिग्गी में टाक समाज के लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह, अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा ने किया आयोजन
Advertisement

TONK NEWS: डिग्गी में टाक समाज के लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह, अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा ने किया आयोजन

TONK  NEWS:  डिग्गी में स्थित शिव मन्दिर जाट धर्मशाला में आखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा द्वारा होली स्नेह मिलन समारो मनाया गया,

TONK NEWS:  डिग्गी में टाक समाज के लोगों ने मनाया होली मिलन समारोह, अखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा ने किया आयोजन

TONK  NEWS: डिग्गी श्री कल्याण जी महाराज की पावन नगरी डिग्गी में स्थित शिव मन्दिर जाट धर्मशाला में आखिल भारतीय श्री टाक क्षत्रिय महासभा मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्र द्वारा हिन्दू नव वर्ष एवं होली स्नेह मिलन समारोह के साथ फागोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिध हकीम भाई देशवाली डिग्गी, मालपुरा टोडारायसिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज टाक ने भगवान शिव जी के दीप प्रज्वलित कर अबीर, गुलाल लगाकर पुष्पों की वर्षा कर कार्यक्रम की शुरुआत की.

इस दोरान क्षेत्रीय मंत्री अरविंद कुमार टाक एवं उपाध्यक्ष टीकम चन्द टाक, गुलाब चन्द टाक, एडवोकेट जगदीश प्रसाद टाक, देवेंद्र टाक, विजेन्द्र कुमार टाक, सहित समाज की सैकड़ों की सख्यां में महिलाएं एवं पुरूष मौजूद रहे. कार्यक्रम में महिलाओं ने फागोत्सव पर होली के गीतों पर जमकर नृत्य किया. महिलाओं में अतिथि के रूप में आई हुई श्रीमती राधा चौधरी और श्रीमती नेहा दिनेश विजय, गोपाल गुर्जर ने गुलाल लगाकर भजनों पर नृत्य किया. जो देर शाम तक चला इस दौरान राधा कृष्ण की जीवन्त झांकी भी सजाई गई. 

राधा देवी चौधरी ने होली स्नेह मिलन समारोह पर कहा की किसी भी समाज में ऐसे सामाजिक प्रोग्राम होते रहने चाहिए जिससे आपसी प्रेम भाईचारा विश्वास बना रहता हैं. आने वाली नई पीढ़ी को त्यौहारों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. वहीं गोपाल गुर्जर ने अपने उद्धबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम होते रहने से भगवान के प्रति आस्था बनी रहती हैं,ओर आपस में समाज के लोगों में एक दुसरे के प्रति सामजस्य बना रहता है. पार्षद नेहा दिनेश विजय, नायब तहसीलदार केलाश नारायण मीणा व सरपंच प्रतिनिधि ने भी अपने विचार प्रकट किए. 

टाक समाज के लोगों ने किया धन्यवाद
वहीं टाक समाज के लोगों ने आये हुए अतिथियों का दुपट्टा ओढाकर व माला पहनाकर स्वागत किया. ईस दोरान टाक समाज के लोगों ने अतिथियों को महिला छात्रावास के लिये भुमि आवंटन करने का आवेदन पत्र सौंपा जिस पर अतिथियों ने समाज के लोगों को भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के आखिर में श्रेत्रिय अध्यक्ष मनोज कुमार टाक डिग्गी ने अपनी समस्त कार्यकारिणी कि ओर से सभी अतिथियों व समाज के लोगों का आभार प्रकट किया

Trending news