मालपुरा: पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, जनसमस्याओं का हुआ समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1394499

मालपुरा: पंचायत समिति सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, जनसमस्याओं का हुआ समाधान

Malpura: राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर करने को लेकर प्रत्येक गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 

 

जनसुनवाई आयोजित

Malpura: राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर करने को लेकर प्रत्येक गुरुवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. 

गुरुवार को मालपुरा के पंचायत समिति सभागार में आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में जन अभाव अभियोग निराकरण समिति अध्यक्ष राज्य मंत्री पुखराज पाराशर, शिल्प और माटी कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री डूंगरराम गेदर और केश कला बोर्ड अध्यक्ष राज्य मंत्री महेंद्र सिंह गहलोत ने शिरकत करते हुए जन समस्याओं का समाधान किया. 

इस अवसर पर राज्य मंत्री पुखराज पाराशर ने कहा कि राजस्थान सरकार की मंशा है कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान स्थानीय स्तर पर हो और लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर पर, दूसरे गुरुवार को पंचायत समिति स्तर पर और तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कर समस्याओं का समाधान करने का कार्य किया जा रहा है. 

पुखराज पाराशर ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा विकास के लिए अग्रसर हैं और सरकार ने बजट घोषणाओं को पूरा करने का कार्य किया है. साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लोगों को लाभ उठाने का आह्वान किया. 

जनसुनवाई में मालपुरा क्षेत्र में राजस्व रिकॉर्ड के जीर्ण-शीर्ण होने से भूमि का सीमा ज्ञान नहीं होने की समस्या को लेकर सेटलमेंट करवाने, बृजलाल नगर के ग्रामीणों ने नगर पालिका मालपुरा की ओर से पेरा-फेरी क्षेत्र में नगरपालिका की ओर से विकास कार्य करवाने, ग्रामीणों ने चरागाह भूमि पर हो रहे अतिक्रमण, गांव में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने, विद्युत कटौती बंद करवाने, सोडा से लावा सडक निर्माण सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया. 

राज्य मंत्रियों का मालपुरा उपखंड की सीमा पर पूर्व जिला प्रमुख और पीसीसी सदस्य रामबिलास चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया. इसके बाद तीनों राज्यमंत्री ने डिग्गी पहुंच श्री कल्याण जी मंदिर के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की. मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रीजी का दुपट्टा ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया.

मालपुरा पहुंचने पर जगह-जगह राज्य मंत्रियों का ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत किया गया. डाक बंगला मालपुरा पहुंचने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मालपुरा के नेतृत्व में स्वागत किया गया. ब्राह्मण समाज, सेन समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से भी तीनों राज्य मंत्रियों का स्वागत किया गया. इसके बाद पंचायत समिति मालपुरा में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत करते हुए राज्य मंत्रियों ने उपखंड क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनी. 

यह भी पढ़ें - RBSE 10th 12th Syllabus 2023: आरबीएसई 10वीं और 12वीं 2023 का सिलेबस जारी, जानें कैसे करें चेक

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक देशलदान, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, एएसपी राकेश कुमार बैरवा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, प्रधान सकराम चोपड़ा, पूर्व जिला प्रमुख और पीसीसी सदस्य रामबिलास चौधरी, नगरपालिका अध्यक्ष आशा महावीर नामा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, शहर अध्यक्ष इश्हाक नकवी, डीआर छोगालाल गुर्जर, किशनलाल फगोडिया, सीआर गोपाल गुर्जर, सुरेश शर्मा, घनश्याम गुर्जर, महावीर नामा, देवकीनंदन पालीवाल, मरगूब अहमद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Reporter: Purshottam Joshi

खबरें और भी हैं...

बिना मेकअप के ऐसी दिखती हैं अतहर आमिर खान की बेगम महरीन काजी, वीडियो हो रहा वायरल

Trending Photo : तीसरी क्लास के बच्चे ने शादी पर लिखा ऐसा निबंध, टीचर के छूट गए पसीने

Rajasthan Politics : पुष्कर में जूता कांड के शिकार अशोक चांदना को सचिन पायलट की बधाई, क्या है इशारा ?

Makrana News : पानी पी रहा था भतीजा, चाचा ने फावड़े से काट डाला हत्यारा चाचा फरार

Trending news