टोंक: मालपुरा में होली खेलने के बाद हरि सागर कुंड में नहाने आए थे तीन युवक, एक की हुई मौत
Advertisement

टोंक: मालपुरा में होली खेलने के बाद हरि सागर कुंड में नहाने आए थे तीन युवक, एक की हुई मौत

टोंक के लांबाहरिसिंह गांव के ऐतिहासिक हरि सागर कुंड के पास एक दर्दनाक घटना घट गई. दरअसल यहां होली खेलने के बाद नहाने आए तीन युवको में से एक युवक की मौत हो गई. अच्छी बात यह रही कि दो युवकों को बचा लिया गया. नहीं तो और बड़ी घटना घट सकती थी. 

टोंक: मालपुरा में होली खेलने के बाद हरि सागर कुंड में नहाने आए थे तीन युवक, एक की हुई मौत

Tonk: टोंक के लांबाहरिसिंह गांव के ऐतिहासिक हरि सागर कुंड में होली खेलने के बाद नहाने के लिए गए तीन युवकों में से एक युवक की डूबने से मौत हो गई. एक युवक को तत्काल प्रभाव से बचा लिया. एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के अनुसार लांबाहरिसिंह के ऐतिहासिक हरी सागर बांध में रंगों की होली खेलने के बाद तीन युवक स्नान करने चले गए. जहां एक युवक के गहरे पानी में चले जाने से दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दो अन्य युवकों को बचा लिया गया.

 जिसमें से एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालपुरा रेफर किया गया. घटना के अनुसार लांबाहरिसिंह निवासी बंटी पुत्र महावीर प्रजापत, हनुमान पुत्र गोपी व सुरज रंगो की होली खेलने के बाद बांध में स्नान करने गए थे,

जिससे बंटी गहरे पानी में चला गया व हनुमान व सुरज को ग्रामीणों ने बचा लिया जिसमें हनुमान की हालत गंभीर होने पर उसे मालपुरा रैफर किया गया। गहरे पानी में चले जाने से बंटी की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

ये भी पढ़ें- जयपुर पर होली की एक अनोखी परंपरा, 189 सालों से चला आ रहा है ये रिवाज, निकाली जाती है शव यात्रा

 

Trending news