नगरपालिका मण्डल देवली की साधारण सभा की बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement

नगरपालिका मण्डल देवली की साधारण सभा की बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

पालिका मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाये जाने का सुझाव दिया.

नगरपालिका मण्डल देवली की साधारण सभा की बैठक आयोजित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Deoli-Uniara: नगरपालिका मण्डल देवली की साधारण सभा की बैठक पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष नेमीचन्द जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई. अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा ने बताया कि बैठक में विकास कार्यों पर विचार विमर्श, घुमन्तु जाति परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन पर विचार विमर्श, सफाई कर्मचारियों की भर्ती पर न्यायालय निर्णय की पालना पर विचार विमर्श एवं यूनानी/आयुर्वेदिक औषधालय हेतु भूमि आवंटन पर विचार विमर्श के प्रस्ताव रखे गये.

विकास कार्यों के संबंध में भरतपुर हाऊस से अनन्या हॉस्पीटल की ओर सड़क, जगदीश धाम से गंगागुरिया बालाजी तक सड़क व म्हारो राजस्थान से अजमेर रोड तक सड़क निर्माण कार्यों सहित विभिन्न विकास कार्य करवाये जाने, राज्य सरकार के प्रावधानानुसार घुमन्तु जाति परिवारों को निःशुल्क भूखण्ड आवंटन करने सहित चारों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किये गये. नगरपालिका मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा साफ-सफाई एवं निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्वक कार्य करवाये जाने का सुझाव दिया.

उक्त बैठक में नेमीचन्द जैन अध्यक्ष, सौरभ जिन्दल उपाध्यक्ष, पार्षद लोकेश लक्षकार, सत्यनारायण सरसडी, विनोद पुजारी, फोरंता बैरव सहित अन्य सदस्य गण एवं सुरेश कुमार मीणा अधिशाषी अधिकारी मय स्टाफ उपस्थित रहे. इस दौरान सदन द्वारा देवली की मृत पुण्यात्माओं को भी दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.

Reporter- Purshottam Joshi

Trending news