शराब से सरकार चलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री गहलोत ! शराब ठेकेदारों ने लगाए आरोप
Advertisement

शराब से सरकार चलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री गहलोत ! शराब ठेकेदारों ने लगाए आरोप

Tonk News : टोंक में शराब ठेकेदारों ने आरोप लगाए हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शराब से सरकार चलाना चाहते हैं.

शराब से सरकार चलाना चाहते हैं मुख्यमंत्री गहलोत ! शराब ठेकेदारों ने लगाए आरोप

Tonk News : टोंक शहर में आज शराब ठेकेदारों ने राज्य सरकार द्वारा नोटिस जारी करने के विरोध में ढोल बजाओ सरकार जगाओ के तहत यात्रा निकाली. शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा टोंक कलेक्ट्रेट पहुंची जहां प्रदेश अध्यक्ष पंकज धनकड़ के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

प्रदेश अध्यक्ष पंकज धनखड़ कहा कि राज्य सरकार एक तरफ तो गांधी के चरित्र की बात करती है. दूसरी तरफ शराब ज्यादा से ज्यादा पिलाने के लिए शराब व्यापारियों को बाध्य कर रही है. कोरोना काल में सरकार द्वारा ही शराब व्यापारियों की दुकानें बंद रखी गई. दुकान खोलने का समय बदला गया. जिसके कारण सभी शराब व्यापारी बर्बाद हो गए. ऊपर से सरकार कह रही है कि कोरोना काल में आपने शराब कम क्यों पिलाई. इस बात पर प्रदेशभर के शराब व्यापारियों की चल अचल संपत्ति को नीलाम किया जा रहा है.

इसके विरोध में रोडवेज बस स्टैंड टोंक से लेकर जिला कलेक्ट्रेट तक शराब व्यापारियों ने ढोल बजाओ सरकार जगाओ प्लेंटी हटाओ यात्रा निकालकर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पेनल्टीया समाप्त करने की मांग की. यात्रा कलेक्ट्रेट पर सभा में बदल गई. सभा को प्रदेश संगठन मंत्री जय सिंह गुर्जर, टोंक जिला अध्यक्ष विजय चावला, सवाई माधोपुर जिला अध्यक्ष अमर सिंह राठौड़, बूंदी जिला अध्यक्ष बद्री लाल मीणा, कोटा जिला अध्यक्ष धनराज मीणा, जयपुर जिला अध्यक्ष जगदीश शाहपुरा, नागौर जिला अध्यक्ष रामअवतार चौधरी, धौलपुर जिला अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह बाबा, बारा जिला अध्यक्ष मनोज प्रजापति सहित अनेक पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जबरदस्ती शराब पिलाने का आरोप लगाया शराब नहीं बेचने पर करोड़ों रुपए पेनल्टियां निकालकर संपत्तियां नीलाम करने के आदेश दिए जा रहे हैं यह प्रदेश के लिए शर्मनाक बात है.

Reporter- Purshottam Joshi

ये भी पढ़े..

राहुल गांधी की यात्रा में चर्चा का विषय बनी सचिन पायलट की ये टी-शर्ट, जाने क्या है वजह

12 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा सवाई माधोपुर में लेगी एंट्री, किसानों के खेतों में बनेगा राहुल गांधी का आशियाना

Trending news