श्रीगंगानगर: अनूपगढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में 6 महीनों से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार
Advertisement

श्रीगंगानगर: अनूपगढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में 6 महीनों से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ पुलिस ने आरोपियों को आखिरकार धोखाधड़ी के मामले धर ही दबोचा.  आपको बता दें कि ये आरोपी पिछले 6 माह से फरार चल रहे थे. 

 

श्रीगंगानगर: अनूपगढ़ पुलिस ने ठगी के मामले में 6 महीनों से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अभी भी फरार

Sriganganagar News: श्रीगंगानगर की अनूपगढ़ पुलिस ने पुलिस थाने में धोखाधड़ी और ठगी के दर्ज मामले में 6 महीनों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी 70 जीबी ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बीएसएफ के सामने स्तिथ पैड की दुकान से ट्राली किराए पर लेकर उस ट्राली को धोखाधड़ी करते हुए अन्य स्थान पर बेच दिया था.

 जिसका मामला ट्राली के मालिक सुरेंद्र ने 23 सितंबर 2022 को अनूपगढ़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया था. हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने आज आरोपी जगजीत सिंह को अनूपगढ़ के प्रेम नगर से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी गुरुदत्त सिंह अभी भी फरार चल रहा है.

हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 16 के निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र रामकिशन ने 23 सितंबर 2022 को अनूपगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया था कि गुरुदत्त सिंह उर्फ मंगल सिंह उससे ईंटे और बजरी लाने के लिए ट्राली किराए पर लेकर गया था. मगर काफी समय तक गुरुदत्त सिंह ने किराए पर लेकर गई हुई ट्रॉली वापस नहीं की. गुरुदत्त सिंह ने अपने साथी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा सिंह के साथ मिलकर ट्राली किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी थी.

 हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि मामले की जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपियों ने यह ट्राली बनवारी लाल पुत्र गोविंद राम निवासी गांव 20 एएस को ₹85000 में बेच दी थी. पुलिस ने बनवारीलाल से बेटी की ट्राली को भी बरामद कर लिया है.

 एक दोस्त ने बताया कि इस मामले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी जगजीत सिंह(36) उर्फ जग्गा सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गांव 70 जीबी को अनूपगढ़ के प्रेमनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी गुरुदत्त सिंह उर्फ मंगा सिंह निवासी गांव 2 पीजीएम अभी भी फरार चल रहा है. फरार चल रहे आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर में अवैध खनन पर कार्रवाई जारी, मलारना डूंगर पुलिस ने बनास नदी में मारा छापा, 8 ट्रैक्टर जब्त, मचा हड़कंप

 

 

Trending news